Breaking News

देश में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, सितंबर के बाद पहली बार आये एक लाख से अधिक केस

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं. ये आंकड़ा राज्यों के द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ा आना बाकी है. देश में इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को सबसे अधिक मामले सामने आए थे, तब एक दिन में 97,894 केस दर्ज किए गए थे.

महाराष्ट्र में एक दिन में 57 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ गए. इनमें अकेले मुंबई में रिकॉर्ड 11 हजार से ज्यादा केस हैं. महाराष्ट्र के कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए उद्धव सरकार से मिनी लॉकडाउन लगा दिया है. अब वीकेंड पर महाराष्ट्र में संपूर्ण बंदी होगी, जबकि बाकी दिनों में नाइट कर्फ्यू के साथ दिन में धारा 144 रहेगा. महाराष्ट्र में एक दिन में 222 लोगों की मौत महाराष्ट्र में कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. नागपुर में 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले हैं, 62 लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं पुणे में 6225 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 52 लोगों ने दम तोड़ दिया. जबकि मुंबई में 24 घंटे में 11163 नए पॉजिटिव मिले हैं और 25 लोगों ने दम तोड़ दिया है.