वनडे सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड को 70 रनों से मात देने का काम किया।साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली ।बता दें कि वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था दूसरे वनडे मैच के तहत आयरलैंड ने जीत दर्ज की थी।
सिमी सिंह 8वें नंबर या उससे नीचे बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं । इससे पहले इस स्थान पर बल्लेबाजी करते सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम पर था जिन्होंने 2016 में श्रीलंका के खिलाफ 95 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा सैम कुर्रन ने इस साल भारत के खिलाफ 8वें नंबर पर खेलते हुए 95 रनों की पारी खेली ।
सिमी सिंह ने मुकाबले 91 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके की मदद से नाबाद 100 रन बनाए।मुकाबले कीबात कीजाए तो दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए क्विंटन डीकॉक की 120 और जानेमन मलान की 177 की पारी के दम पर 50 ओवर में 4 विकेट पर 246 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में आयरलैंड 276 रनों पर ऑलआउट हो गई। सिमी सिंह ने शानदार पारी खेलते हुए टीम की जीत के लिए संघर्ष तो किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली।