आगरा में नेशनल हाईवे-19 पर बृहस्पतिवार सुबह बड़ा सड़का हादसा हो गया। एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो ने डिवाइडर पर चढ़कर गलत साइड आ गयी। सामने से आ रहे कंटेनर से जोरदार टक्कर हो गई। सीधी टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। तीन गंभीर घायलों को हालत में एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है। हादसे में मरने वालों में 7 गया बिहार के और दो चतरा, झारखंड निवासी हैं। यह हादसा सुबह 5.15 बजे हुआ। एत्मादपुर की ओर से आ रही स्कॉर्पियो गाड़ी अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ने के बाद गलत साइड पहुंच गई। इसी बीच रामबाग की ओर से कंटेनर आ गया। कंटेनर और स्कार्पियों में जोरदार टक्कर हो गई। स्कॉर्पियो में टक्कर मारने के बाद कंटेनर छोड़कर चालक और क्लीनर मौके से फरार गयें हादसे में स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार लोगों को स्थानीय लोगों ने किसी तरह निकाला। लोगों ने स्कॉर्पियो में फंसे चार घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस के पहुंचने के बाद स्कॉर्पियो की बॉडी तोड़कर अन्य लोगों को निकाले गये। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो में फंसे अन्य लोग निकले जा सके।
स्कॉर्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार थे। इनमें से आठ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी। स्कॉर्पियो का नंबर जेएच 13 डी 5029 है। पुलिस ने गाड़ी नंबर के आधार पर शिनाख्त कराई है। हाईवे पर हादसे के बाद कई किमी तक जाम लग गया। हाईवे से कंटेनर और क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को हटवाकर जाम खुलवाकर आवागमन षुरू कराया गया।
मरने वालों में 1. उपेन्द्र पासवान पुत्र सूरज देव पासवान निवासी डूमरी थाना हण्टरगंज जिला चतरा झारखण्ड उम्र 28 वर्ष चालक स्कार्पियो , 2. गुड्डू कुमार पुत्र शिवनन्दन दास निवासी फुलवारिया जिला गया बिहार उम्र 17 वर्ष 3. बबलू प्रजापति पुत्र बृहम देव निवासी वडही विगहा भेरूआ थाना हण्टर गंज जिला चतरा झारखण्ड 25 वर्ष 4. विकास पुत्र बसंत भुइंया निवासी देवरिया पोस्ट विकोपुर थाना कोठी जिला गया बिहार 17 वर्ष 5.नागेन्द्र कुमार पुत्र क्रष्ण यादव निवासी बरहा फुलवारिया जिला गया बिहार उम्र 15 वर्ष 6. सुरेन्द्र कुमार पुत्र विगन भुइया निवासी 17 वर्ष 7.राजेश पुत्र नामालूम निवासी हुसैडी जिला गया, बिहार उम्र 26 वर्ष 8. अमन पुत्र नामालूम नि0 वरह जिला गया बिहार उम्र 24 वर्ष 9. विपिन पुत्र नामालूम नि0 बाहरा पोस्ट फुलवरिया जिला गया बिहार उम्र करीब 30 वर्ष और घायलों में 1. सुजीत पुत्र मरजू भुनिया निवासी कोडिया जिला गया बिहार उम्र 20 वर्ष 2. सूरज देव पुत्र तन्द्रो प्रजापति निवासी नामालूम उम्र 35 वर्ष 3. छोटू पुत्र विगन भुइंया निवासी बरहा फुलवारिया जिला गया बिहार उम्र 21 वर्ष हैं।