आपने कई बार हवाई यात्रा की होगी लेकिन किसी फ्लाइट के इतने महंगे टिकट के बारे में नहीं सुना होगा. स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक की फ्लाइट की टिकट दुनिया में सबसे महंगी है. इसके एक टिकट की कीमत 3 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. यह लोगों को स्पेस का सफर करवाएगी. बता दें कि स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक ने बीते गुरुवार को ऐलान किया कि वह स्पेस फ्लाइट के टिकट बेचना शुरू कर रही है. एक टिकट की कीमत करीब 3 करोड़ 35 लाख रुपये होगी. इस फ्लाइट में सिंगल सीट और मल्टी सीट पैकेज की सुविधा है. टिकट बेचने के घोषणा करने के तुरंत बाद गुरुवार को स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के शेयर में 5 फीसदी का इजाफा हुआ.
स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक के फाउंडर रिचर्ड ब्रैनसन (Richard Branson) ने कहा कि उनकी कंपनी ने लोगों की सुविधा के लिए स्पेस जाने की फ्लाइट बनाई है. उनकी कंपनी बीते 17 साल से इस मिशन को पूरा करने में जुटी हुई है. गौरतलब है कि बीते 11 जुलाई को स्पेसशिप कंपनी वर्जिन गैलेक्टिक की फ्लाइट का टेस्ट रन हो चुका है. फ्लाइट ने न्यू मैक्सिको डेजर्ट के ऊपर उड़ान भरी थी. टेस्टिंग के दौरान फ्लाइट ने करीब 80 किलोमीटर का सफर तय किया था. बता दें कि बीते जून महीने में वर्जिन गैलेक्टिक को यूएस एविएशन सेफ्टी रेगुलेटर से उड़ान भरने और लोगों को स्पेस में ले जाने की अनुमति मिल चुकी है.