ब्राजील में कोरोना वायरस के हालात तेजी से बेकाबू होते जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ब्राजील में पिछले 24 घंटों में 1056 और कोरोना मौतें दर्ज की गई हैं, जिससे ब्राजील में कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 5,61,762 हो गया है। इस बीच ब्राजील में कोरोना के 42,159 नए मामलों का पता चलने के बाद कुल केस बढ़कर 2,0,108,746 हो गए हैं। ब्राजील में इसे कोरोना की नई लहर कहा जा रहा है। जिससे स्थितियां फिर से खराब हो रही हैं।
एक दिन पहले हुई थी ब्राजील में 1,175 की मौत
ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ को पार कर गया। समाचार एजेंसी एएनआइ ने सिन्हुआ के हवाले से बताया है कि एक दिन पहले ब्राजील में महामारी से 1,175 लोगों की मौत हो गई है जबकि रिकॉर्ड 40,716 नए मामले सामने आए हैं। ब्राजील की सरकार का कहना है कि मुल्क महामारी की नई लहर का सामना कर रहा है। ब्राजील में वर्तमान में अमेरिका के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा महामारी से मरने वालों की संख्या है और अमेरिका और भारत के बाद तीसरा सबसे ज्यादा केस ब्राजील में है। मंत्रालय ने कहा कि दक्षिण अमेरिकी देश संक्रमण की एक नई लहर का सामना कर रहा है, जिसने अस्पतालों को अभिभूत कर दिया है। अब तक, ब्राजील में 14.9 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक मिली है। 4.4 करोड़ से अधिक लोगों का पूर्ण टीकाकरण किया गया है।