Breaking News

BSNL ने समझा यूजर्स का दर्द: 6 महीने कर दी रिचार्ज की टेंशन खत्म

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए बीएसएनएल अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक के बाद एक नए नए प्रीपेड प्लान पेश कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने छह महीने की वैधता वाला प्लान भी पेश किया है, जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा तो मिल ही रही है, साथ ही कंपनी प्लान के साथ डेटा भी दे रही है।

जी हां, यह एक शानदार हाफ-ईयर प्लान है जिसमें आपको लंबी वेलिडिटी मिल रही है। दरअसल, इस प्लान की कीमत 897 रुपये है, जिसमें आपको 180 दिनों की वैधता मिलेगी। यानी एक बार इस रिचार्ज के साथ जाने पर आपको बार-बार रिचार्ज नहीं कराना पड़ेगा। आपकी टेंशन 6 महीने के लिए खत्म हो जाएगी। आइए इस प्लान में आपको मिल रहे फायदों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

BSNL का 897 रुपये वाला प्लान
बीएसएनएल के शानदार प्लान के फायदों की बात करें तो कंपनी इसमें 180 दिनों की वैलिडिटी दे रही है, यानी आपको 6 महीने तक रिचार्ज कराने की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इसके साथ ही यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दे रहा है, जिससे आप किसी भी लोकल और नेशनल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। डेटा की बात करें तो कंपनी इसमें 90GB हाई स्पीड डेटा दे रही है, जिसका इस्तेमाल आप पूरे प्लान की वैलिडिटी तक कर सकते हैं।

डेली डेटा लिमिट का झंझट नहीं
इस प्लान में कोई डेली डेटा लिमिट का झंझट भी नहीं है। आप एक दिन में जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आपको 90GB की ही लिमिट मिलेगी। इसके अलावा, इस प्लान में आपको रोजाना 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिल रही है, यानी आप सभी नेटवर्क पर डेली मैसेज भी भेज सकते हैं। हाल ही में कंपनी ने एक X पोस्ट में इस प्लान की घोषणा की है।