बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने यूपी बीएड जेईई (UP BEd JEE) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपने यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट यानी bujhansi.ac.in पर जा सकते हैं. जानकारी के अनुसार, बीएड परीक्षा 15 जून को आयोजित की होनी है.
परीक्षा कंप्यूटर टेस्ट मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर वैध एडमिट कार्ड के प्रिंट आउट के साथ उपस्थित होना होगा. बगैर एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी. उम्मीदवार दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
UP BEd JEE एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर, ‘उत्तर प्रदेश बीएड जेईई एडमिट कार्ड’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, यहां अपने क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
स्टेप 4: अब एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट जरूर ले लें. एडमिट कार्ड पर नाम, रोल नंबर समेत सभी जरूरी जानकारियां भी चेक कर लें. रजिस्टर्ड उम्मीदवार UP BEd JEE परीक्षा के संबंध में किसी भी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नज़र बनाकर रखें.