टोक्यो पैरालंपिक्स की शूटिंग स्पर्धा में भारत के सिंहराज ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 के फाइनल में तीसरा स्थान हासिल किया. हरियाणा के पैरा शूटर ने 216.8 का स्कोर किया और भारत को कांस्य पदक दिलाया. चीन के यांग चाओ (237.9) और चीन के हुआंग जिंग (237.5) ने क्रमशः गोल्ड और सिल्वर जीता. फरीदाबाद के रहने वाले 39 साल के सिंहराज (569) क्वालिफिकेशन में छठे स्थान पर रहे थे. जबकि 19 साल के मनीष नरवाल क्वालिफिकेशन (575 अंक) में पहले स्थान पर रहे थे, लेकिन उन्होंने फाइनल में निराश किया.
इससे पहले शूटिंग में सोमवार को जयपुर की अवनि लखेरा ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था. मौजूदा पैरालंपिक में भारत ने अब तक 8 पदक जीत लिया है. भारत के खाते में अब तक 2 स्वर्ण, 4 रजत और 2 कांस्य पदक आए हैं. यह पैरालंपिक के इतिहास में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. रियो पैरालंपिक (2016) में भारत ने 2 स्वर्ण सहित 4 पदक जीते थे. सोमवार को जैवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल (एफ 64 वर्ग) ने भारत को इस पैरालंपिक खेलों का दूसरा स्वर्ण दिलाया था. सुमित ने रिकॉर्ड तोड़ 68.55 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. सुमित से पहले अवनि लखेरा ने शूटिंग में भारत को गोल्ड दिलाया. उन्होंने सोमवार को महिलाओं की आर-2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 में पहला स्थान हासिल किया था.