प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे बिहार के तीन लोगों की मौत सड़क हादसे में हो गयी. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के पास कार और स्कॉर्पियो में जबरदस्त से टकरा गई.
![](https://dainiksamvad.com/wp-content/uploads/2025/02/1347121-accident-1-696x398-3-300x172.jpg)
इस हादसे में गया के अतरी थाना के पथरौरा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह और उनके पुत्र राजीव कुमार की मौत हो गई. एक और व्यक्ति कृष्णा सिंह की भी मौत इस हादसे में हो गयी. वाहन में सवार कई लोग घायल हैं.