Wednesday , February 12 2025
Breaking News

शादी समारोह के दौरान चली ताबड़तोड़ गोलियां, 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब के गढ़दीवाल में शादी समारोह के दौरान रिवाल्वर व बंदूकों से हवाई फायर किए गए। जिसके आरोप में पुलिस ने गुरप्रीत सिंह उर्फ ​​गोपी व तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी टांडा दविंदर सिंह बाजवा ने बताया कि गढ़दीवाल पुलिस को सूचना मिली थी कि 8 फरवरी की रात को जसपाल सिंह सरपंच निवासी खुर्दा थाना गढ़दीवाला के छोटे बेटे मनप्रीत सिंह के विवाह समारोह के दौरान उसके घर के पास खाली प्लाट में डीजे लगा हुआ था और रिश्तेदार व परिवार के सदस्य भांगड़ा पर डांस कर रहे थे।

जब यह मामला जिला पुलिस प्रमुख होशियारपुर के संज्ञान में आया तो गढ़दीवाल पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छापेमारी के दौरान एक रिवाल्वर और एक बंदूक बरामद की, जबकि उक्त आरोपी भागने में सफल हो गए। जिनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है।