फगवाड़ा श्री कृष्ण गौशाला में गत देर रात कुछ शरारती तत्वों ने गायों को जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे कई गायें अचानक बेहोश हो गईं और मरने लगीं। अब तक करीब एक दर्जन गायों की मौत हो चुकी है और कई गायों की हालत गंभीर बनी हुई है। इससे फगवाड़ा वासियों में भारी रोष है। इसके चलते हिंदू संगठनों ने आज से फगवाड़ा शहर की दुकानें बंद रखने का आह्वान किया है। वहां मौजूद अन्य लोगों ने भी इस आह्वान पर सहमति जताई है।
इस घटना के बाद फगवाड़ा वासियों के साथ-साथ तमाम हिंदू संगठनों की ओर से विरोध जताया जा रहा है. हिंदू संगठन के नेता दीपक भारद्वाज ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। उन्होंने प्रशासन से इस घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाले लोगों को काबू की अपील की है। साथ ही उन्होंने यह भी ऐलान किया कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाएंगे, वे दुकानें बंद रखेंगे। उन्होंने कहा कि आज से बाजार बंद रहेंगे। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने भी इस पर सहमति व्यक्त की।
घटना की जानकारी मिलने पर सांसद राज कुमार चब्बेवाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए सांसद राज कुमार चब्बेवाल ने कहा कि इससे ज्यादा दर्दनाक कोई हादसा नहीं हो सकता। गौशाला में जहर के कारण करीब 10 गायों की मौत हो चुकी है और कई गऊएं इससे पीड़ित भी हैं। उनका इलाज किया जा रहा है, 4-5 गायों को बचाया गया है। उन्होंने डिप्टी कमिश्नर को पशु चिकित्सकों की और टीमें भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मृत गायों का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, पुलिस भी जांच कर रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने इस घटना की निंदा की और इसे बेहद घिनौना काम करार दिया।