NCR एरिया में सड़क नेटवर्क को मजबूती प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा तेजी से प्रयास किया जा रहे हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल, मंझावली पुल योजना का काम फरीदाबाद साइड से आखिरी दौर में पहुंच चुका है. बात करें अगर यूपी की साइड की, तो यहां सड़क निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है.
यमुना नदी पर बनाया गया 600 मीटर लम्बा पुल
गौरतलब है कि फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा के बीच के सफर को आसान करने के लिए 25 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण इस परियोजना के तहत किया जा रहा है. इसके तहत, यमुना नदी पर लगभग 600 मीटर लंबा पुल बनाया गया है. वहीं, दूसरी तरफ फरीदाबाद से मंझावली पुल तक 20 किलोमीटर लंबी सड़क को चौड़ा किया गया है.
यूपी सरकार भी दिखा रही है दिलचस्पी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी इस सड़क निर्माण कार्य को लेकर दिलचस्पी दिखाई जा रही है. स्थानीय डीएम द्वारा भी रोड साइड का निरीक्षण किया गया और जमीन अधिग्रहण के लिए आसपास के किसानों से बातचीत की गई. अनुमान लगाए जा रहे हैं कि जल्दी ही उत्तर प्रदेश में भी इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा. इस परियोजना के बाद लाखों लोगों को लाभ मिल पाएगा.