Breaking News

ट्रंप की शपथ के बाद बिखरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 800 पाइंट नीचे, निफ्टी भी धड़ाम

भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) चाल मंगलवार को बदली-बदली नजर आ रही है. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शपथ (Donald Trump Oath) के बाद आज जब शेयर मार्केट ओपन हुआ, तो दोनों इंडेक्स ग्रीन जोन में खुले. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा चढ़कर कारोबार करता नजर आया, तो वहीं निफ्टी में भी पिछले बंद की तुलना में उछाल के साथ कारोबार शुरू हुआ. लेकिन कुछ ही मिनटों में ये शुरुआती तेजी हवा हो गई और Sensex-Nifty गिरावट के साथ लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे महज घंटेभर के कारोबार के बाद ही Stock Market Crash हो गया और सेंसेक्स 800 अंकों से ज्यादा का गोता लगा गया.

830 अंक तक फिसल गया सेंसेक्स
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर मार्केट में बढ़त के साथ कारोबार शुरू हुआ. BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 77,073 के लेवल से चढ़कर 77,261.72 पर कारोबार शुरू किया, लेकिन ये तेजी महज कुछ मिनटों तक ही देखने को मिली, फिर अचानक सेंसेक्स टूटने लगा और 401.93 अंक से ज्यादा फिसलकर 76,671 के लेवल पर आ गया. यही नहीं ये गिरावट महज घंटेभर के कारोबार के दौरान ही और बढ़ गई. खबर लिखे जाने तक सुबह 10.15 बजे पर Sensex 834 अंक की गिरावट के साथ 76,239 के लेवल तक गिर गया. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty की भी चाल अचानक बदल गई. 23,421 पर खुलने के बाद ये 210 अंक फिसलकर 23,127 के लेवल तक टूट गया.

ट्रंप की शपथ से पहले उछला था बाजार
Donald Trump की शपथ के बाद जहां बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है, तो इससे पहले बीते कारोबारी दिन यानी शपथ से पहले भारतीय शेयर बाजार में तेज उछाल देखने को मिला था. सोमवार को सेंसेक्स अपने पिछले बंद के मुकाबले करीब 300 अंक चढ़कर 76,978.53 के लेवल पर खुलने के बाद करीब 700 अंक की तेजी लेकर 77,318.94 के स्तर तक गया था और अंत में 454.11 अंक उछलकर 77,073.44 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स की तरह ही निफ्टी इंडेक्स ने भी ग्रीन जोन में कारोबार शुरू किया था और 23,391 तक उछला था. अंत में Nifty 141.55 अंक चढ़कर 23,344.75 पर क्लोज हुआ था.

Zomato का शेयर फिर धराशायी
शेयर बाजार में मंगलवार को अचानक आई गिरावट के बीच सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों की बात करें, तो ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो के शेयर (Zomato Share) में लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. खबर लिखे जाने तक ये स्टॉक 8.40% टूटकर 220.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा लार्जकैप कंपनियों में शामिल Adani Ports Share (1.74%) और Reliance Share (1.37%) फिसलकर कारोबार कर रहा था.कंपनी के तिमाही नतीजों ने निवेशकों के सेंटिमेंट पर बुरा असर डाला.

इन शेयरों ने भी किया निराश
अन्य फिसलने वाले शेयरों की बात करें, तो मिडकैप कैटेगरी में शामिल Dixon Share 10.24% फिसल गया और Oberoi Realty Share 6.61% की गिरावट लेकर कारोबार करता नजर आया. फिलटेक फर्म Paytm का शेयर भी टूटा और ये 5.76% की गिरावट लेकर 846 रुपये पर आ गया. Kalyan Jewellers Share 4.38% फिसलकर 507 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इसके अलावा Mazgaon Dock Share 2.30% की गिरावट में था. इसके अलावा स्मॉलकैप में NewGen Share (9.49%) और MCX Share (7.43%) गिरकर कारोबार कर रहा था.