अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) की शपथ ग्रहण के बाद वॉशिंगटन डीसी (Washington DC) में जश्न का माहौल है. उनके समर्थक व्हाइट हाउस (White House) में अपने नेता की वापसी को अपने-अपने अंदाज में सेलिब्रेट कर रहे हैं.
ट्रंप और किम जोंग उन के हमशक्ल
उन्होंने ट्रंप को राष्ट्रपति बनने की बधाई दी और भारत की प्रशंसा की. ट्रंप के हमशक्ल ने राष्ट्रपति की शपथ ग्रहण को लेकर कहा, ‘आज जो हुआ उसके बाद मैं अमेरिका के साथ-साथ भारत और पूरी दुनिया के भविष्य को लेकर बेहद आशावादी हूं.’ उनसे पूछा गया कि क्या वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रशंसक हैं? जवाब में उन्होंने कहा, ‘बिल्कुल, भारत हमारा बहुत अच्छा तकनीकी सहयोगी है.’
वहीं किम जोंग के हमशक्ल ने कहा, ‘वो (ट्रंप) एक बिजनेसमैन हैं और उन्हें पता है कि कैसे काम करना है. मैं और ट्रंप मिलकर अमेरिका और नॉर्थ कोरिया के बीच डील करवाएंगे. मैं इन्हें अपने हथियार तो नहीं दूंगा लेकिन ये मुझे साउथ कोरिया जरूर देंगे.’
पीएम मोदी ने दी ट्रंप को बधाई
ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर दुनिया के नेताओं ने उन्हें शुभकामनांए दीं और बधाई संदेश भेजे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में आपके ऐतिहासिक इनागुरेशन डे पर आपको बधाई. मैं हमारे दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए एक बार फिर साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. आपको आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं.’
‘अमेरिका का स्वर्णिम दौर आज से शुरू हो गया’
डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में 20 जनवरी, 2025 को शपथ ली. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि इसी वक्त से अमेरिका का स्वर्णिम दौर शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि मेरे इस कार्यकाल के दौरान हर फैसले में ‘अमेरिका फर्स्ट’ की सोच होगी. ट्रंप ने कहा कि हम अपनी संप्रभुता बनाए रखेंगे. दुनिया का कोई देश अमेरिका का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा.