Breaking News

SEBI ने अनिल अंबानी समेत तीन और को बाजार से किया प्रतिबंधित, रिलायंस होम फाइनेंस पर भी पाबंदी

भारतीय बाजार के दिग्गज (Indian market giants) रहे अनिल अंबानी (Anil Ambani) के दिन काफी बुरे दौर से गुजर रहे हैं। अब बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) (Market regulator Securities and Exchange Board of India (SEBI)) ने उन पर बड़ी कार्रवाई की है। साथ ही रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (Reliance Home Finance Limited) पर भी सेबी ने बैन लगा दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेबी ने शुक्रवार को रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड, उद्योगपति अनिल अंबानी और तीन अन्य व्यक्तियों को कंपनी से संबंधित कथित धोखाधड़ी गतिविधियों के लिए प्रतिभूति बाजार से प्रतिबंधित कर दिया। तीन अन्य व्यक्ति अमित बापना, रवींद्र सुधाकर और पिंकेश आर शाह हैं जिन पर सेबी ने कार्रवाई की है।