Breaking News

उत्तरकाशी में आया भूकंप, रिक्टर पैमाने पर 4.1 रही तीव्रता

उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज सुबह सुबह भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National Center for Seismology) के अनुसार, शनिवार सुबह उत्तराखंड के उत्तरकाशी भूकंप आया। इसकी रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का नापी गई है। भूकंप उत्तरकाशी से 39 किमी पूर्व में टिहरी गढ़वाल क्षेत्र में सुबह करीब सुबह पांच बजकर तीन मिनट पर बजे आया। भूकंप का केंद्र अक्षांश 30.72 और देशांतर 78.85 था जिसकी गहराई 28 किमी थी। अब तक किसी के नुकसान या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

घरों को कर सकते हैं क्षतिग्रस्त
आपको बता दें कि रिक्टर स्केल पर 7.0 या उससे अधिक की तीव्रता वाले भूकंप को सामान्य से कहीं अधिक खतरनाक माना जाता है। 4.1 की तीव्रता वाले भूकंप घरों और अन्य रचनाओं को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इस तीव्रता के भूकंप से गिरे हुए प्लास्टर और टूटे हुए कांच की बनी चीजें टूट सकती हैं। इसी पैमाने पर 2.0 या इससे कम तीव्रता वाला भूकंप सूक्ष्म भूकंप कहलाता है। जोकि सामान्यतः महसूस नहीं होते।

बीते साल पिथोरागढ़ और किन्नौर में आए थे भूकंप
बता दें कि गौरतलब है कि पिछले साल उत्तराखंड के पिथौरागढ़ और हिमाचल के किन्नौर समेत कई इलाकों भूकंप के झटके आए थे। हालांकि इनमें कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन भूगर्भ विज्ञानियों का कहना है कि इस साल उत्तराखंड और हिमाचल में भूस्खलन की बड़े पैमाने पर घटनाएं हुई हैं। इसमें काफी संख्या में लोग मारे गए हैं।