भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को कई तरह की सुविधाएं मुहैया कराती है. मुश्किल घड़ी में ग्राहक को अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) न तुड़वानी पड़े. इसे देखते हुए एसबीआई (SBI) ने मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट स्कीम (MODS) की सुविधा दी है. इसमें आप जब चाहें एटीएम (ATM) से पैसा निकाल सकते हैं, वो भी बिना एफडी तुड़वाए.
बता दें कि MODS एक तरह का टर्म डिपॉजिट है जो सेविंग्स या करंट अकाउंट से लिंक्ड होता है. ऐसे में अगर ग्राहक उस लिंक्ड अकाउंट से पैसे निकालना चाहता है और वह पैसा खाते में मौजूद नहीं है तो पैसे MODS से निकाले जा सकते हैं. MODS पर भी उतना ही ब्याज मिलता है, जो SBI में एक आम FD पर है. विड्रॉल के बाद ब्याज MOD में बचे अमाउंट पर मिलता रहता है.
कितना करना होगा निवेश
एसबीआई MODS में आप मिनिमम 10,000 रुपए के एफडी करा सकते हैं. एफडी अकाउंट खुलने के बाद आप इस स्कीम में 1,000 रुपए के मल्टीपल्स में पैसे जमा कर सकते हैं और इस स्कीम में निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है.