Breaking News

पंजाब के आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टियों को लेकर हुआ बड़ा ऐलान

ऑल पंजाब आंगनवाड़ी मुलाज़िम यूनियन के प्रयासों के चलते अब आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बराबर गर्मी और सर्दी की छुट्टियां हुआ करेंगी। इस संबंध में पंजाब के सामाजिक सुरक्षा, महिला और बाल विकास विभाग की ओर से आज एक पत्र जारी किया गया है।

 

यूनियन की प्रदेश प्रधान हरगोबिंद कौर ने बताया कि बीते दिनों यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल विभाग की डायरेक्टर शीना अग्रवाल से मिला था और मांग रखी थी कि आंगनवाड़ी केंद्रों में भी सरकारी प्राइमरी स्कूलों के समान छुट्टियां दी जाएं।

अब पंजाब में चल रहे लगभग 27,000 आंगनवाड़ी केंद्रों में 2 जून से 30 जून तक छुट्टियां घोषित की गई हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर पहले की तरह ऑनलाइन काम करती रहेंगी।