स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी अपने फैंस के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है. दरअसल बता दें कि कंपनी रियलमी डेज सेल एक बार फिर से शुरू करने जा रही हैं. ये सेल फ्लिपकार्ट पर शुरू की जाएगी जिसमें Realme स्मार्टफोन्स को 7 हजार के डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. बता दें कि Realme Days सेल 5 दिन के लिए 15 फरवरी से 19 फरवरी 2021 तक चलेगी. इस सेल में इन फोन पर कुछ बेस्ट ऑफर्स दिए जा रहे हैं. बता दें कि रियलमी डेज सेल में Realme Narzo 20 Pro स्मार्टफोन को खास छूट के साथ 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीजा जा सकता है. बता दें कि इसका बेस मॉडल बाजार में फिलहाल 14,999 रुपये और इसका टॉप मॉडल 16,999 रुपये में बेचा जा रहा है. इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 48 मेगा पिक्सल के साथ ही 8MP व 2MP का रियर कैमरा, 16MP के फ्रंट कैमरे की खूबी है. इसके साथ ही इसमें 4500Mah की बैटरी भी दी गई है. वहीं इस फोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 65W सुपर डार्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
बता दें कि Realme 6 स्मार्टफोन बाजार में फिलहाल 14,999 में मिल रहा है. लेकिन 15 फरवरी से 5 दिन तक चलने वाली Realme डेज सेल में ये फोन डिस्काउंट के बाद 12,999 में खरीदा जा सकेगा. Realme 6 में 6.5 इंच अल्ट्रा स्मूथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है. फोन मीडियाटेक हीलियो G90T प्रोसेसर से लैस है. फोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं. हैंडसेट ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर काम करता है. इस फोन में 64MP एआई क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है. इस फोन में 4300mAh बैटरी दी गई है जो 30वाट फ्लैश चार्ज टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है.
सेल में Realme C11 स्मार्टफोन को सिर्फ 6 हजार 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फिलहाल बाजार में ये फोन 7 हजार 499 रुपये में बेचा जा रहा है. जहां तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो बता दें कि रियलमी C11 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट के साथ आता है. रियलमी का यह स्मार्टफोन 2GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध हैं. रियलमी के इस स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि इस फोन पर 7 हजार रुपये की छूट मिल रही है. बाजार में ये फोन फिलहाल 41 हजार 999 में बेचा जा रहा है. वहीं सेल में ये फोन 34,999 रुपये में उपलब्ध होगा. जहां तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो इसमें 8 6.44 इंच का फुलएचडी डिस्पले दिया गया है. इसमें 8GB RAM और 64GB, 128GB स्टोरेज वाले वेरियंट हैं. साथ ही यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 800U SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन का फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल और रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. फोन की बैटरी 4,300mAh की है.
अगर आप 12 हजार से कम कीमत का फोन खरीदना चाहते हैं तो इसके लिए आप रियलमी का 7i चुन सकते हैं. सेल में ये फोन आपको 11,999 रुपये में मिलेगा. जहां तक इस फोन के फीचर्स की बात है तो रियलमी के इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्युशन 720×1600 पिक्सल है. 90 Hz के रिफ्रेश रेट वाले इस फोन में 90 प्रतिशत का स्क्रीन टू बॉडी रेशियो दिया गया है. सेफ्टी के लिए फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रटेक्शन लगाया गया है. इस फोन में स्नैपड्रैगन 662 SoC प्रोसेसर मिलेगा.