प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में 12 मई को रोड शो (Road show) करने जा रहे हैं। भाजपा की ओर से पीएम मोदी के रोड शो को लेकर जोरदार तैयारियां की जा रही हैं। वहीं राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पीएम मोदी के रोड शो को लेकर तंज कसा है।
बुधवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी एयर शो करें करे चाहे रोड शो, कोई फर्क नहीं पड़ता। हम तो युवाओं के लिए जॉब शो करेंगे।वहीं दूसरी ओर बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पहला मौका होगा जब कोई प्रधानमंत्री पटना की सड़कों पर रोड शो करेंगे। वे बेली रोड से आएंगे और डाक बंगला इलाके में जाएंगे। उन्होंने कहा कि रोड शो के जरिए पीएम संदेश देंगे कि पिछले 10 वर्षों में भारत के विकास, समृद्धि, आर्थिक विकास के लिए काम किया है। उन्होंने सभी वर्गों को आरक्षण की व्यवस्था सुदृढ करने तथा संविधान बचाने का काम किया है।