Breaking News

सम्राट चौधरी और ललन सिंह के साथ अधिकारियों की बैठक, RJD ने कहा- नीतीश को बाहर करने की तैयारी

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गरमाहट तेज होने लगी है. प्रदेश की सभी राजनीति पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुट गई है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए और आरजेडी के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. इसी बीच आरजेडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट कर बीजेपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है. आरजेडी का दावा है कि बीजेपी सीएम नीतीश कुमार को बाहर करने की तैयारी कर रही है.

RJD ने सोशल मीडिया अकाउंट पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह की कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वे प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के साथ आरजेडी ने लिखा कि बिहार में अब डीजीपी और मुख्य सचिव की बैठक केंद्रीय मंत्री ले रहे हैं. सीएम के बिना बिहार में प्रथम बार CS और DGP को बैठा कर कोई मीटिंग कर रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बाहर करने का एग्जिट प्लान तैयार हो चुका है.

सम्राट चौधरी ने भी बैठक की इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मधुबनी में शुभागमन होने जा रहा है. इसे लेकर मधुबनी के जिला परिसदन सभागार में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के साथ तैयारी बैठक में व्यवस्थाओं का समीक्षा की. बैठक में बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा समेत एनडीए के नेता और जिले के प्रशासनिक पदाधिकारीगण मौजूद रहें.