Breaking News

वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले जीतन राम मांझी, धारा 370 पर दिया बड़ा बयान

वक्फ संशोधन विधेयक पर सियासी संग्राम जारी है. इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि वक्फ बिल कल (02 अप्रैल, 2025) पेश किया जाएगा और हमारा मानना है कि जिस प्रकार से 370 लाया गया था तब भी सब बवाल कर रहे थे, लेकिन आज सब 370 को समझ रहे हैं. उसी प्रकार से तीन तलाक का मामला था, सब कह रहे थे कि ये मुसलमान विरोधी है लेकिन आज इस तीन तलाक से सभी मुस्लिम महिलाएं कितनी सशक्त हुईं हैं ये आज पूरा देश जानता है.

मांझी ने आगे कहा कि उसी प्रकार से वक्फ बिल लाया जा रहा है. ये मुसलमानों के हित में है. इसलिए हम वक्फ बिल का समर्थन करेंगे. हम बिल पास करने के लिए तैयार हैं.

वहीं, जेडीयू सांसद संजय झा ने वक्फ संशोधन विधेयक पर कहा, “नीतीश कुमार पिछले 19 सालों से बिहार में काम कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए जो काम किया है वह भी सामने है. वक्फ बिल पहली बार नहीं आ रहा है. पहले भी 2013 में संशोधित बिल आया था. सबसे बड़ा दंगा, भागलपुर दंगा कांग्रेस के समय में हुआ था और उसके बाद आरजेडी की सरकार थी. उस दौरान किसी भी पीड़ित को न्याय नहीं मिला था. नीतीश कुमार आए जिसके बाद सबको न्याय मिला. नीतीश कुमार की राजनीति जब तक है लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी.”