यूपी (UP) की 10 सीटों पर मंगलवार को मतदान (voting) संपन्न हुए। इसमें फिरोजाबाद की सीट भी शामिल है। हालांकि वोटिंग के एक घंटे बाद यहां से बसपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री चौधरी बशीर (BSP candidate Chaudhary Bashir) ने अपनी हार स्वीकार कर ली। उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि फिरोजाबाद के मुस्लिम ने हमें वोट नहीं दिया। अल्लाह से नहीं बल्कि सैफई परिवार से मुसलमान डरता है। बसपा प्रत्याशी का यह बयान सुर्खियों में है।
फिरोजाबाद संसदीय क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी वशीर ने चुनाव परिणाम घोषित होने से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है। उन्होंने मतदान होने के बाद मंगलवार देर शाम एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर सपा और भाजपा के मध्य है। बसपा प्रत्याशी ने कहा, ‘फिरोजाबाद लोकसभा सीट पर जीत हासिल करने के लिए मैंने खूब जनसंपर्क किया। मुस्लिमों को समझाया कि बसपा का परंपरागत वोट हमारे साथ है। इसलिए वह अपना मत देकर सहयोग करें अन्यथा पछताना पड़ेगा।’
बसपा प्रत्याशी बशीर ने आगे कहा, ‘फिरोजाबाद के मुस्लिम समाज के लोग जो सपा कार्यकर्ता हैं। उन्होंने माहौल बिगड़ाने की कोशिश की और बसपा को वोट नहीं पड़ने दिया। मुझे अफसोस इस बात का है कि ऐसा मौका उन्होंने दोबारा नहीं मिलेगा उन्होंने गोल्डन चांस खो दिया है। बसपा को वोट न देकर साबित कर दिया है कि फिरोजाबाद का मुसलमान सैफई परिवार का गुलाम है और उसे गुलामी की आदत पड़ चुकी है। वह उससे बाहर नहीं निकल पा रहा है। मुस्लिम समाज की इस हरकत पर शर्म आ रही है। यहां के मुसलमान अल्लाह से नहीं डरते वह सैफई परिवार से डरते हैं। उन्हें इससे कुछ हासिल नहीं होने वाला। परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने एहसास होगा कि क्या खोया और क्या पाया है। फिरोजाबाद के मुसलमानों को धन्यवाद जिन्होंने मुझे हरा दिया।’