Breaking News

पाकिस्तान प्रायोजित प्रोपेगैंडा अब भारत में नहीं चलेगा, शोएब अख्तर सहित कई यूट्यूब चैनल किए बैन

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में हुए पहलगाम (Pahalgam) आतंकी हमले के बाद से भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच तनातनी जारी है. अब भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ नया एक्शन लिया है. केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों (YouTube channels) पर प्रतिबंध (banned) लगा दिया है. इस फैसले के साथ ही भारतीय यूट्यूब यूजर्स के लिए शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar), आरज़ू काज़मी और सैयद मुज़म्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी चैनलों तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी गई है.

भारत सरकार की तरफ से एक्शन लिए जाने के बाद यूट्यूब पर पाकिस्तानी चैनलों को सर्च करने पर कुछ इस तरह के टेक्स्ट के साथ का पेज नजर आ रहा है, “राष्ट्रीय सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था से संबंधित सरकार के आदेश के कारण यह कंटेंट मौजूदा वक्त में इस देश में उपलब्ध नहीं है. सरकारी निष्कासन अनुरोधों के बारे में अधिक जानकारी के लिए, कृपया Google पारदर्शिता रिपोर्ट (transparencyreport.google.com) पर जाएं.”

इसके साथ ही पाकिस्तान के कुछ न्यूज चैनल्स के यूट्यूब पेज को भी बैन किया गया है. इसमें डॉन न्यूज, जीओ न्यूज़, समा टीवी, बोल न्यूज जैसे कई चैनलों का नाम शामिल है.

गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर, भारत सरकार ने सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक कथन और गलत सूचना प्रसारित करने के खिलाफ एक्शन लेते हुए पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगाया.