Breaking News

ब्रिटिश पाकिस्तानियों को भारतीयों ने दिया करारा जवाब, लंदन की सड़कों पर गूंजा वंदे मातरम…

पाकिस्तान और भारत (Pakistan and India) के बीच तल्खी का एक नजारा ब्रिटेन (Britain) की सड़कों पर भी देखने को मिला। खबर है कि भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) के बाहर प्रदर्शन कर रहे ब्रिटिश पाकिस्तानियों (British Pakistanis) को भारतीय मूल के लोगों ने करारा जवाब दिया। यहां ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारों का जवाब देने सैकड़ों भारतीय मूल के लोग ‘वंदे मातरम’ कहते हुए सड़कों पर उतर आए।

जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही दोनों मुल्कों में तल्खी फिर बढ़ गई है।एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को ब्रिटिश पाकिस्तानी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उस दौरान उच्चायोग के बाहर पाकिस्तान के समर्थन में करीब 50 लोक एकजुट हुए। इसके बाद ही वहां सैकड़ों PIO यानी पर्सन्स ऑफ इंडियन ओरिजिन पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। भारतीय मूल के लोगों ने लाउडस्पीकर से ‘जय श्री राम’, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए।

मौके पर मौजूद एक पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी मोहसिन ने कहा, ‘यह त्रासदी है।’ उन्होंने दावा किया कि तनाव बिहार चुनाव की वजह से है। उन्होंने कहा, ‘मोदी को बिहार चुनाव की वजह से इसकी जरूरत है। वो बगैर किसी जांच के पाकिस्तान को जिम्मेदार बता रहे हैं।’ जुबैर नाम के एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘वो हमारा पानी नहीं रोक सकते, क्योंकि उनके पास बांध नही हैं। वो पानी नहीं रोक सकते।’

भारतीय पक्ष
धीरज नाम के एक शख्स ने पाकिस्तानी प्रदर्शन पर सवाल उठाए। उन्होंने अखबार से कहा, ‘ये भारतीय उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन कर क्यों रहे हैं।’ गौरव नाम के एक भारतीय समर्थक ने कहा, ‘वे बेशर्मों की तरह प्रदर्शन कर रहे हैं और पीड़ित होने का दिखावा कर रहे हैं।’ इंद्रनील नाम के एक युवक ने कहा, ‘जीडीपी काफी बढ़ गई है। पाकिस्तान जम्मू और कश्मीर को बढ़ते हुए नहीं देखना चाहता। आतंकवादियों ने बच्चों के सामने लोगों को मारा। वो नरसंहार था।’

ब्रिटिश विदेश मंत्री लैमी हुए सक्रिय
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को अपने ब्रिटिश समकक्ष डेविड लैमी के साथ जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकवादी हमले के तार ‘सीमा पार’ से जुड़े होने को लेकर चर्चा की और उन्हें आतंकवाद के प्रति भारत की ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ करने की नीति से अवगत कराया।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच जयशंकर और लैमी ने फोन पर बातचीत की। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। लैमी ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार से भी बात की। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटिश विदेश मंत्री ने तनाव को कम करने की आवश्यकता पर बल दिया। पहलगाम में हुए भीषण हमले के पीछे ‘सीमा पार संबंधों’ का हवाला देते हुए भारत ने इस हमले में शामिल लोगों को कड़ी सजा देने का वादा किया है।