टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने पाकिस्तान के खिलाड़ी को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने पाकिस्तान तेज गेंदबाज हरीश रऊफ को चेन्नई सुपरकिंग्स की एक जर्सी गिफ्टी की है। इसमें धोनी के साइन भी हैं।
यह जर्सी भी किसी दूसरे खिलाड़ी की नहीं बल्कि खुद धोनी की है। जर्सी में पीछे धोनी का नंबर सात लिखा है और सामने की तरफ धोनी ने खुद इसमें साइन किया है। यह जर्सी पाकर हरीश रऊफ बहुत खुश हैं और उन्होंने एक भावुक पोस्ट करके उनका शुक्रिया भी अदा किया है।
रऊफ ने धोनी की दी हुई जर्सी की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- दिग्गज कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने मुझे अपनी खूबसूरत शर्ट गिफ्ट में देकर सम्मानित किया है। नंबर सात अब भी अपने व्यवहार और उदारता से लोगों का दिल जीत रहे हैं। धोनी के साथ ही रऊफ ने चेन्नई सुपरकिंग्स के मैनेजर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद दिया है। उन्होंने लिखा “मेरा सपोर्ट करने के लिए खासतौर पर रसेल राधाकृष्णन का भी धन्यवाद।”
रऊफ की इस पोस्ट पर राधाकृष्णन ने जवाब भी दिया है। उन्होंने रऊफ की पोस्ट को फिर से ट्वीट करते हुए लिखा “जब हमारे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कोई वादा करते हैं, तो उसे पूरा भी करते हैं। यह जानकर खुशी हुई कि आप भी उन्हें पसंद करते हैं।”
पीएसएल की तैयारी में जुटे रऊफ
हारिस रऊफ पाकिस्तान सुपर लीग की तैयारी में लगे हुए हैं। पीएसएल 2021 की शुरुआत 27 जनवरी से हो रही है। हरीश रऊफ इस लीग के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने टी-20 लीग के जरिए ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। इसके बाद उन्हें पाकिस्तान की टीम में मौका मिला है। रऊफ अच्छी गति से गेंदबाजी करते हैं और उनका एक्शन भी आम गेंदबाजों से थोड़ा अलग है। इस वजह से भी उनके खिलाफ बल्लेबाजों को परेशानी होती है। टी-20 वर्ल्डकप 2021 में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था।