Breaking News

MP/MLA कोर्ट ने गृह मंत्री अमित शाह को जारी किया समन, 22 फरवरी को कोर्ट में होना होगा पेश

पश्चिम बंगाल की एक स्पेशल कोर्ट (MP/MLA कोर्ट) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को अदालत में पेश होने का समन जारी किया है. यह समन तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा दायर मानहानि के मामले में भेजा गया है. अमित शाह को 22 फरवरी को कोर्ट में पेश होने का समन जारी किया गया है. मामले की सुनवाई सोमवार को स्पेशल कोर्ट में की जानी है. बता दें कि यह मामला अगस्त 2018 की एक रैली के दौरान अमित शाह द्वारा अभिषेक बनर्जी पर लगाए गए आरोपों से संबंधित है. TMC सांसद बनर्जी द्वारा दायर मानहानि मामले के मुताबिक अमित शाह ने कोलकाता में एक रैली के दौरान आरोप लगाए थे कि “नारदा, शारदा, रोज वैली, सिंडिकेट करप्शन, भतीजे का करप्शन है. ममता बनर्जी ने लगातार भ्रष्टाचार किया.” अभिषेक बनर्जी ने कहा कि भ्रष्टाचार के इन आरोपों से उनकी छवि खराब हुई.


मालूम हो कि TMC सांसद अभिषेक बनर्जी पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के भतीजे हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में एक और रैली में अमित शाह के भाषण का जिक्र किया. जिसमें शाह ने कथित तौर पर कहा था, “बंगाल के गांवों के लोगों क्या आपके पैसा पहुंचा? कृपया जोर से कहें, क्या पैसा आपके गांव में पहुंच गया? यह कहां गया? मोदीजी ने तो भेजा था. कहां गए 3,59,000 करोड़ रुपये? इसे भतीजे और सिंडिकेट को गिफ्ट में दिया गया. ये तृणमूल कांग्रेस के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया.” अमित शाह के इन बयानों पर आपत्ति जताते हुए अभिषेक बनर्जी ने 28 अगस्त, 2018 को उनके खिलाफ आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था. जिसपर गुरुवार को बंगाल की एक स्पेशल कोर्ट (एमपी और एमएलए कोर्ट) ने अमित शाह को समन जारी करते हुए 22 फरवरी को पेश होने के लिए कहा है.