मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) के तहत इसी महीने मतदान होने हैं. मतदान की तारीख आने से पहले हर पार्टी प्रचार में अपनी ताकत झोंक देना चाहती है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) प्रचार के लिए पहुंचे और उन्होंने कांग्रेस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कांग्रेस को ‘चालू पार्टी’ की संज्ञा दे डाली.
दरअसल, विधानसभा में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच सहमति नहीं बन पाई थी. उसके बाद से अखिलेश कांग्रेस पर हमलावर हैं. मध्य प्रदेश के टिकमगढ़ में एक चुनावी रैली में अखिलेश यादव ने पहले बीजेपी और फिर कांग्रेस पर हमले किए और कहा, ”यहां राशन में कुछ नहीं मिल रहा है. अगर राशन में कुछ नहीं मिल रहा है तो बीजेपी को क्यों वोट देंगे. बीजेपी को वोट मत दीजिएगा, कांग्रेस को भी वोट मत दीजिएगा, वह भी बहुत चालू पार्टी है. कांग्रेस से सावधान रहोगे या नहीं रहोगे?”