रुदौली-अयोध्या।श्री अयोध्यावासी वैश्य पंचायती महाकाली मंदिर टेढ़ी बाजार में महाकाली पूजा समिति वैष्णो धाम द्वारा मां ज्वाला जी की ज्योति दर्शन को विशाल निशान यात्रा नगर क्षेत्र में बैन्ड बाजे के साथ निकाली गई।
यात्रा में भारी संख्या में महिलाओं व बच्चों सहित भारी संख्या में भक्त हाथों में निशान लेकर भक्ति गीतों पर झूमते दिखे। वैष्णो धाम में मनोरम झरना व खाटू श्याम का भव्य दरबार, वैष्णो देवी की गुफा एवं विशेष झांकी दिखाई जाएगी।
विदित हो कि हिमाचल प्रदेश से महाकाली पूजा समिति के अंकित कौशल, अरविंद साहू, मयंक साहू, व अंगद द्वारा ज्वाला देवी जी की ज्योति लोगों के दर्शनार्थ रुदौली लाई गई ।
आज नगर भ्रमण में समिति के सभी लोग, धर्म प्रेमी बंधु, महिलायें व बच्चे भारी संख्या में शामिल रहे। तदुपरांत महाकाली मंदिर टेढ़ी बाजार में ज्वाला माई की ज्योति श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार स्थापित कर दी गयी। इसी के साथ ही वैष्णो धाम में मनोरम झरना व खाटू श्याम का भव्य दरबार, वैष्णो देवी की गुफा आदि झांकियों को लोगों के दर्शन को महाकाली मंदिर के कपाट खोल दिए गए।