हर कोई आजकल निवेश करके अच्छा अपनी पूंजी को डबल करना चाहता है. अगर आप भी कुछ ऐसा ही करना चाहते हैं तो आप भी निवेश करने का प्लान खोज रहे होंगे. कई लोगों की निवेश के साथ यह शर्त होती है कि उन्हें इसके साथ ही सिक्योरिटी भी चाहिए होती है. यानी उनका पैसा सुरक्षित रहे और उसपर अच्छा ब्याज भी मिलता रहे. ऐसे में एलआईसी आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है. दरअसल, एलआईसी का एक और शॉर्ट टर्म प्लान आया है, जिसमें आप कुछ साल में ही पैसे डबल कर सकते हैं. ऐसे में जानते हैं कि एलआईसी के इस प्लान से डबल पैसे कर सकते हैं….
एलआईसी कई तरह के ऐसे प्लान लेकर आया है, जिसमें आपको कुछ साल आपको पैसे जमा करने होते हैं, उसके बाद कुछ सालों तक एलआईसी आपके बिहाफ पर पैसे जमा करती है. इसके बाद आपको कुछ सालों बाद अच्छा पैसा मिल जाता है. दरअसल, एलआईसी की इन स्कीम में आपको कुछ दिन पैसे जमा करने होते हैं और फिर एक वेटिंग पीरियड होता है और फिर आपको पैसे मिलते हैं. ऐसे ही एक पॉलिसी करोड़पति जीवन लाभ है.
1 लाख से कैसे बनाएं 20 लाख रुपये
दरअसल, एलआईसी के एक प्लान में आपको 1 लाख रुपये हर साल के हिसाब से जमा करने होते हैं, जिन्हें आप हर महीने के आधार पर भी जमा सकते हैं. आपको ये पैसे 10 साल तक जमा करने होते हैं और 10 साल में आप 10 लाख रुपये कंपनी को दे देते हैं. इसके बाद अगले 6 साल तक कंपनी आपकी ओर से पैसे जमा करती है. यानी आपको सिर्फ 10 साल तक ही पैसे जमा करने होते हैं और 6 साल तक इंतजार करना होता है.
इसके बाद पॉलिसी शुरू करने के 16 साल बाद आपको पैसे वापस मिलते हैं. ऐसे में अगर आप 1 लाख रुपये हर साल पैसे जमा करते हैं तो आपको 16 साल बाद 20 लाख रुपये मिलते हैं. साथ ही इन पॉलिसी के साथ कंपनी की ओर से रिस्क कवर भी दिया जाता है.
इसी तरह है करोड़पति प्लान?
इस पॉलिसी में आपको करीब 15 हजार रुपये महीना यानी 500 रुपये प्रति दिन के हिसाब से जमा करना होता है. अगर आप इसमें करीब 15 हजार रुपये हर महीने जमा करते हैं तो आपको 16 साल तक इसमें पैसे जमा करने होते हैं. इसके हिसाब से आप 16 साल के अंत में 29 लाख से अधिक रुपये जमा करते हैं यानी 30 लाख रुपये. आपको सिर्फ करीब 30 लाख रुपये तक जमा करने होते हैं और इसमें आपको रिटर्न में 1 करोड़ रुपये मिलते हैं.
पहले साल में आपको हर महीना 15760 रुपये देने होंते हैं, इसके बाद जीएसटी कम हो जाता है तो आपको 15420 रुपये देने होते हैं. ऐसे में आप 2904901 रुपये जमा करते हैं और आपको रिटर्न में 9919800 रुपये मिलेंगे. इसमें दो तरह के बोनस होते हैं, जिसमें एक बोनस 46 लाख रुपये और दूसरा बोनस करीब 13 लाख रुपए का मिलता है.
कई फायदे और भी हैं
इस पॉलिसी को लेने पर आपको पॉलिसी एमाउंट के साथ ही आपके परिवार को 40 रुपये का इंश्योरेंस और एक्सीडेंटल 80 लाख का कवर मिलता है. यानी दुर्भाग्यवश आपके साथ कुछ घटना हो जाती है तो आपके परिवार को 80 लाख रुपये तक का फायदा मिलता है. साथ ही यह इंश्योरेंस आपका हर साल बढ़ता रहेगा. एलआईसी की इस पॉलिसी की काफी चर्चा हो रही है और अगर अपनी सैलरी से इतना एमाउंट बचा लेते हैं तो यह आपके लिए सबसे अच्छी पॉलिसी मानी जा सकती है.