जब भी स्कूल का नाम आता है, तो बड़ो के मन में पुरानी यादे आने लगती है | वहीँ दूसरी तरह बच्चे स्कूल का नाम सुनकर ही भागने लगते है, क्योंकि उन्हें पढाई, किताबे और भारी बैग याद आने लगते है | वैसे आज हम पढाई के बारे में नहीं कुछ स्कूलों के बारे में बात करने जा रहे है | आज हम कुछ ऐसी स्कूल के बारे में बताने जा रहे है, जहाँ पढाई बेहद ही अलग ढंग से होती है | साथ ही कुछ स्कूलों बनावट में भी अलग है, तो आइये जानते है | आज की इस पोस्ट में आपके लिए क्या खास है |
ब्रुकलिन फ्री स्कूल
अमेरिका के ब्रुकलिन में मौजूद ये स्कूल काफी फेमस है | इस स्कूल में बच्चे खुद इस बात का निर्णय लेते है, कि उन्हें किस दिन क्या पढ़ना है | वे खुद टाइम टेबल बनाते है | साथ ही इस स्कूल में किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है | बच्चे जो करना चाहे कर सकते है, चाहे वो खेलना, पढ़ना या सोना ही क्यों ना हो |
मकोको फ्लोटिंग स्कूल
नाइजीरिया का ये स्कूल बिलकुल अपने नाम की तरह ही है | ये ऐसा स्कूल है, जो पानी पर तैरता रहता है | इस स्कूल में एक बार में 100 बच्चे पढाई कर सकते है | वैसे ये स्कूल काफी मजबूत भी है, जल के स्तर का घटने बढ़ने का भी इस पर कोई असर नहीं पड़ता है |
केव स्कूल
ये स्कूल पूरी तरह गुफा में बना हुआ है | चीन के इस स्कूल का नाम डोंगजौंग मिड-केव प्राइमरी स्कूल है | इस स्कूल को 1984 में शुरू किया गया था, यहां 8 टीचर पढ़ाते थे | हालाँकि अब इस स्कूल को बंद कर दिया गया है |
स्कूल ऑफ़ थे फ्यूचर
ये स्कूल फिलाडेल्फिया में स्थित है | ये स्कूल बिकुल अपने नाम की तरह ही है, यहाँ छात्रों के किताबे, टेक्स्ट बुक या ब्लैक बोर्ड भी नहीं है | यहाँ हर काम कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से ही होता है | पूरी तरह डिजिटल इस स्कूल को 2006 में शुरू किया गया था |
द कार्पे डियम स्कूल
अमेरिका के ओहायो में मौजूद ये स्कूल बेहद ही अलग है | ये स्कूल देखने में किसी बड़ी कंपनी के ऑफिस की तरह लगता है | एक ऑफिस की तरह ही इसके अंदर 300 क्यूबिकल है, जहाँ बच्चे पढ़ते है | स्कूल का मानना है कि इससे टीचर हर बच्चे तक आसानी से पहुंच सकते है, और उनकी मदद कर सकते है |