Breaking News

आज भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, टिहरी में बंद रहेंगे स्कूल, 121 सड़कें अवरुद्ध

उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में कहीं-कहीं बहुत भारी से भारी वर्षा होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

टिहरी जिले के स्कूलों में रहेगा अवकाश
टिहरी जिले के स्कूलों में मंगलवार को अवकाश रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए जनपद के समस्त शासकीय, अशासकीय/निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश के आदेश जारी किए गए हैं।

एक राष्ट्रीय और दस राज्यमार्ग सहित 121 सड़कें बंद, 28 खुलीं
प्रदेश में बारिश बाद सड़कों में कई जगहों पर मलबा आ गया है। इससे सोमवार को एक राष्ट्रीय और दस राज्यमार्ग सहित 121 सड़के बंद हो गईं। इनमें से 28 सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक विकासनगर-बडकोट राष्ट्रीय राजमार्ग में डामटा के पास मलबा आ गया था। इसके अलावा चमोली में एक, देहरादून में दो, पौड़ी में तीन और टिहरी में चार राज्यमार्ग मलबा आने से बंद हो गए थे। मलबा आने से 68 ग्रामीण सहित 121 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई थीं। देर शाम तक इनमें से 28 सड़कें खोल दी गई हैं। जबकि 93 सड़कें अब भी बंद हैं। इसमें अल्मोड़ा जिले की दो, बागेश्वर की सात, चमोली की 14, देहरादून की आठ, नैनीताल की तीन, पौड़ी की 20, पिथौरागढ़ की 11, रुद्रप्रयाग की सात, टिहरी की आठ और उत्तरकाशी जिले की 13 सड़कें शामिल हैं।