Breaking News

देश में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में 16,838 नए मामले, वैक्सीन को लेकर बना ये रिकॉर्ड

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार838 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 113 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अबतक एक करोड़ 80 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. जानिए देश में आज कोरोना की स्थिति क्या है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार 761 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 548 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 76 हजार 319 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 39 हजार 894है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 80 लाख 5 हजार 503 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने ट्वीट करके बताया है कि देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21 करोड़ 99 लाख 40 हजार 742 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7 लाख 61 हजार 834 सैंपल कल टेस्ट किए गए बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के 48वें दिन यानि बृहस्पितवार को शाम सात बजे तक कुल 10 लाख 93 हजार 954 टीके लगे, जो एक दिन में सबसे ज्यादा है. एक मार्च से शुरू हुए टीकाकरण के दूसरे चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और विभिन्न बीमारियों से पीड़ित 45 या उससे ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को टीके लगाने की शुरुआत हुई.