Breaking News

LAC के बाद LoC से आई अच्छी खबर, तनाव कम करने के लिए भारत-पाक के DGMO ने की बात

भारत और पाकिस्तान के मिलिट्री ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरलों (DGMO) ने हॉटलाइन के जरिए एक दूसरे से बातचीत की. दोनों पक्षों में सीमा पर शांति बनाए रखने को लेकर सहमति बनी है. बातचीत से सारे विवाद सुलझाने को लेकर बात हुई.

दोनों पक्षों ने नियंत्रण रेखा (Line of Control) और अन्य सभी क्षेत्रो में स्वतंत्र स्पष्ट और सौहार्दपूर्ण वातावरण की समीक्षा की. दोनों DGMO सीमाओं के साथ पारस्परिक रूप से स्थायी शांति कायम करने को लेकर सहमत हुए हैं. इस तरह LAC के बाद LoC पर शांति की पहल हो रही है.