Breaking News

किसान आंदोलन : दिल्ली में शहीद हुए किसानों को भाकियू ने दी नम आंखों से श्रद्धांजलि

दिल्ली मे चल रहे धरना प्रदर्शन में जो  किसान शहीद हुए है उनके लिए भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने आज देश भर में शोक सभा का आयोजन किया। इसी उपलक्ष्य में बनीकोडर भाकियू के ब्लॉक महामंत्री संजय कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सिल्हौर ग्रामसभा के पूरे दुलम में भी शोक सभा का आयोजन किया। भाकियू नेता संजय कुमार की अगुवाई में दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को 2 मिनट का मौन रखकर और कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीँ संजय कुमार पांडेय ने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक दिल्ली में आंदोलन जारी रहेगा।

गौरतलब है कि जो किसान दिल्ली तक नहीं पहुँच सके है वे  जहाँ है वहां से ही सरकार के द्वारा बनाये गए कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना आक्रोश सरकार के खिलाफ जाहिर कर रहे है। इस अवसर पर विंध्याचल मिश्रा, महेश सिंह, राजेश प्रताप सिंह, राधेश्याम यादव, रामदेव यादव, शिव प्रसाद यादव, बुद्ध निषाद, साहब सरन यादव, धनीराम यादव, वीरेन्द्र यादव ,माता भीख यादव, शिवकुमार यादव ,जनार्दन यादव, लाल बहादुर यादव, शिवप्रसाद यादव ,संजय कुमार पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।