के स्मार्टफोन को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। इसलिए नोकिया अपने ग्राहकों के लिए अक्सर नए – नए धांसू स्मार्टफोन लाने की कोशिश में लगी रहती है। ऐसे में हाल ही में HMD ग्लोबल ने nokia 6300 4g को अमेरिका में लॉन्च किया है। Nokia 6300 4G को बहुत जल्द भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से अभी तक लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अगर भारत में नोकिया के इस फोन को लॉन्च किया जाता है तो, रिलायंस जियो फोन को कड़ी टक्कर मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं Nokia 6300 फोन के बारे में सब कुछ।
nokia 6300 4G और Specification
नोकिया 6300 4G को अमेरिका में कीमत 69 डॉलर (करीब 5,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फोन की भारत में कीमत 4,000 से 5,000 रुपये के बीच हो सकती है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ भारत में पेश किया जा सकता है। अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Nokia के इस फोन में 2.4 इंच का QVGA IPA डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 1.1 GHz क्वाड-कोर Snapdragon 210 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। Nokia 6300 4G में 1500mAh की बैटरी भी मिल सकती है।