Breaking News

IPL 2024: MI के कप्तान हार्दिक पांड्या पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, टीम के बाकी खिलाड़ियों पर भी गिरी गाज

मुंबई इंडियंस (एमआई) ने मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ तय समय पर अपने ओवर पूरे नहीं किए। इसके चलते कप्तान हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। मुंबई इंडियंस की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ हार झेलनी वाली एमआई की पूरी टीम को जुर्माना भरना पड़ेगा।

आईपीएल के बयान के मुताबिक मौजूदा सीजन में यह दूसरा मौका है जब एमआई को स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया है। बीसीसीआई के बयान में कहा गया है, “आईपीएल की न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का दूसरा अपराध था, इसलिए हार्दिक पांड्या पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

“साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग-11 के बाकी सदस्यों पर व्यक्तिगत रूप से 6 लाख रुपये या मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया, जो भी उनके अनुसार कम हो।” एलएसजी के हाथों 4 विकेट से हार के बाद एमआई को 10 मैचों में सीजन की सातवीं हार का सामना करना पड़ा। मंगलवार की हार के बाद एमआई की प्लेऑफ की संभावना बहुत कम है, भले ही वे अपने शेष सभी मैच जीत ले।