केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई है. लंच तक भारतीय टीम ने कोई विकेट नहीं गंवाया और 83 रन जोड़ लिए. मयंक 46 और राहुल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. 28 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 83/0
24 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 70/0
भारतीय टीम पहले टेस्ट में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. मयंक अग्रवाल तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं और 43 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं. जबकि केएल राहुल 23 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. 24 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 70/0
भारतीय टीम का स्कोर 40 के पार
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल स्कोर को लगातार आगे बढ़ा रहे हैं. मयंक 26 और राहुल 16 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं. अफ्रीकी गेंदबाजों को विकेट की तलाश है. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 42/0
भारत का स्कोर 30 के पार
राहुल और मयंक ने भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई है. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं और स्कोर को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं. मार्गो जेंसन के ओवर में अग्रवाल ने लगातार दो चौके लगाकर स्कोर को 30 के पार पहुंचाया. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 32/0
5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 8/0
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने भारत को सधी हुई शुरुआत दी है. दोनों बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. रबाडा ने पांचवें ओवर में केएल राहुल के आउट की अपील की और रिव्यू भी लिया, लेकिन फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 8/0
केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने की ओपनिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है. भारत की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पारी की शुरुआत कर रहे हैं. मैच का पहला ओवर कैगिसो रबाडा ने किया. पहले ओवर में कोई रन नहीं मिला. 1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 0/0
भारत की पारी शुरू, मयंक-राहुल क्रीज पर
भारत की पहली पारी में लोकेश राहुल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग करने आए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन
डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्करम, कीगन पीटरसन, रासी वान डर डूसन, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, मार्को जेंसन, केशव महाराज, कगीसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.