शिक्षा का अधिकार (RTE) अधिनियम के तहत बच्चों को दाखिला न देने वाले निजी स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने वाली है। निजी स्कूलों की मान्यता पर संकट मंडराने लगा है। बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार के तहत प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलों की एनओसी वापस लेने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह ने संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल को पत्र लिखकर 48 निजी स्कूलों की एनओसी वापस लेकर कार्रवाई किए जाने की सिफारिश की है। बीएसए के मुताबिक इस साल आरटीई में करीब 11 हजार स्टूडेंट्स की सूची जारी हुई थी। इनमें अभी तक करीब 7 हजार बच्चों को दाखिला मिल चुका है। विद्यालयों में प्रवेश को लेकर कई निजी स्कूल दाखिला देने में आनाकानी कर रहे हैं। इन स्कूलों को विभाग की ओर से कई बार नोटिस भी जारी किया जा चुका है। इसके बावजूद स्कूलों ने दाखिला नहीं दिया गया है। संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर इन स्कूलों का नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) वापस लेने की सिफारिश की गई है। एनओसी वापस लेने के साथ ही विद्यालय की पढ़ाने की मान्यता पर खतरा आ जाएगा।
सीएमएस में सिर्फ दो बच्चों को दाखिला
राजधानी में सीएमएस की कुल 18 शाखाएं हैं। इस साल महज दो विद्यार्थियों को प्रवेश मिला है। गोमतीनगर और अलीगंज में दो बच्चों को दाखिला मिला है, जबकि यहां कुल 180 बच्चे अलॉट हुए थे।
प्रतिपूर्ति के लिए मांगा बजट
बीएसए ने बताया कि कई स्कूलों प्रतिपूर्ति शुल्क न मिलने की शिकायत कर रहे हैं। इसके लिए विभाग के साथ जिलाधिकारी ने भी शासन को पत्र भेजकर बजट की मांग की है।
इन स्कूलों पर कसा शिकंजा
सीएमएस, 16 शाखाएं
बाल विद्या मंदिर, चारबाग
ब्राइटलैंड इंटर कॉलेज, त्रिवेणीनगर
ब्राइट वे इंटर कॉलेज, अलीगंज
डायमंड पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल, चिनहट
एग्जॉन मॉन्टेसरी स्कूल, कैंपबेल रोड
ग्रीन विले स्कूल, मकबूलगंज
गुरुकुल अकैडमी, इंदिरानगर
हैप्पी ऑवर्स, सराय माली खां
लॉर्ड मेहर स्कूल, इंदिरानगर
माउंट बेरी इंटर कॉलेज, खुर्रमनगर, कल्याणपुर और गोलागंज शाखा
न्यू एरा गर्ल्स इंटर कॉलेज, मोहिबुल्लापुर
पायनियर मॉन्टेसरी स्कूल, राजेंद्रनगर और राजाजीपुरम शाखा
राजकुमार अकैडमी, मेहंदीगंज और आलमनगर शाखा
संस्कार पब्लिक स्कूल, इंदिरानगर
शिशु विद्यापीठ, सआदतगंज
सेंट एंजनीस पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम
सेंट जोसेफ, पांच शाखाएं
सनशाइन पब्लिक स्कूल, कश्मीरी मोहल्ला
न्यू पब्लिक स्कूल, पवनपुरी
सेंट हेनरी इंटर कॉलेज, खदरा
हेराल्ड मॉन्टेसरी स्कूल, डालीगंज
लखनऊ पब्लिक स्कूल, राजाजीपुरम और आम्रपाली योजना
बेबी मार्टिन इंटर कॉलेज, तहसीनगंज