Breaking News

BJP कार्यकताओं ने लगाए ’केसीआर लापता’ के पोस्टर, कहा- विधायक अपने लोगों से नहीं मिल रहे

तेलंगाना में गजवेल विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता केसीआर लापता के पोस्टर चिपकाए हैं। इन पोस्टर में कहा गया है कि बीआरएस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव जनता के लिए दुर्गम हैं। वे अपने क्षेत्र से लोगों से मिलते ही नहीं है। न ही वे यहां नजर आते हैं। विधायक के इस रवैये से नाराज लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए कि केसीआर कहां है? गजवेल के लोग यहां हैं। उन्हें निर्वाचन क्षेत्र में आना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि केसीआर ने लगातार तीसरी बार गजवेल विधानसभा क्षेत्र जीते हैं, लेकिन वह गजवेल में दिखे नहीं।

कार्यकर्ताओं के चिपकाए पोस्टर पर लिखा है कि केसीआर न तो कैंप कार्यालय, इंदिरा पार्क चौराहा, बस स्टॉप, आंबेडकर स्क्वायर या गजवेल नगरपालिका कार्यालय में दिखे। पोस्टर में यह भी लिखा कि केसीआर के बारे में जानकारी देने वालों को उचित इनाम दिया जाएगा। श्रमिकों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए विभिन्न दीवारों पर पोस्टर चिपकाए और स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई।