इस साल होने वाले विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई ने अपनी कमर कस ली है। सचिव जय शाह ने 50 ओवरों के विश्व कप को लेकर एक एक्शन प्लान तैयार किया है। जानकरी के अनुसार बीसीसीआई वनडे फॉर्मेट में 20 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार करने जा रही है। विश्व कप के मद्देनजर इन्हीं 20 खिलाड़ियों को टीम में रोटेट किया जाएगा। बात दें कि आज टी20 विश्व कप 2022 में इंडियन क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन को लेकर रिव्यू मीटिंग हुई जिसके बाद जय शाह ने यह जानकारी दी।
इस बारे में बीसीसीआई द्वारा प्रेस रिलीज कर ये बताया गया कि, “पुरुष टीम के फ्यूचर प्लान और विश्व कप 2023 को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ काम करेगी. आईपीएल 2023 में खेलने वाले कोर क्रिकेटर्स पर नजर रखी जाएगी। उभरते हुए क्रिकेटर्स को घरेलू क्रिकेट में भी खेलना होगा तभी उन्हें राष्ट्रीय टीम में मौका दिया जाएगा।” वहीँ, यो-यो टेस्ट और डेक्सा टेस्ट क्लियर करने वाले खिलाड़ी को ही आगे मौके दिए जाएंगे। उन्हें बीसीसीआई के सालाना करार में शामिल किया जाएगा।