Breaking News

दुनिया का इकलौता ऐसा देश, जहां सिर्फ 1 घंटे में बने थे 3 राष्ट्रपति, रोचक है इतिहास

मेक्सिको में आजकल राष्ट्रपति को लेकर थोड़ी गहमागहमी चल रही है. वहां के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर अपने ही खिलाफ ‘रिकॉल इलेक्शन’ का प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण में कहा है कि ‘यदि शासन करने वाला व्यक्ति कार्य के योग्य नहीं है और लोगों की आज्ञा का पालन नहीं कर रहा है, तो उनका जनादेश रद्द कर दें और बाहर कर दें!’ खैर ये तो एक भाषण है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेक्सिको एक ऐसा देश है, जहां महज 1 घंटे में 3-3 राष्ट्रपति चुने गए थे? यह घटना बेहद ही हैरान करने वाली है.
मेक्सिको को वैसे तो दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक माना जाता है, लेकिन करीब 108 साल पहले हुई इस 1 दिन की घटना ने मेक्सिको का नाम हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. यह घटना साल 1913 की है.
मेक्सिको को वैसे तो दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक माना जाता है, लेकिन करीब 108 साल पहले हुई इस 1 दिन की घटना ने मेक्सिको का नाम हमेशा-हमेशा के लिए इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. यह घटना साल 1913 की है.
19 फरवरी, 1913 को जब मेक्सिको के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को आई मैडेरो अपने पद से हटे तो उसके बाद एक घंटे के अंदर ही पेड्रो लस्कुरिन मेक्सिको के राष्ट्रपति बने, लेकिन कुछ ही मिनटों में अचानक उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
19 फरवरी, 1913 को जब मेक्सिको के राष्ट्रपति फ्रांसिस्को आई मैडेरो अपने पद से हटे तो उसके बाद एक घंटे के अंदर ही पेड्रो लस्कुरिन मेक्सिको के राष्ट्रपति बने, लेकिन कुछ ही मिनटों में अचानक उन्होंने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पेड्रो लस्कुरिन के नाम सबसे कम समय तक किसी देश का राष्ट्रपति रहने का विश्व रिकॉर्ड है, जिसे अब तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है. वह महज 26 मिनट के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति बने थे.
आपको जानकर हैरानी होगी कि पेड्रो लस्कुरिन के नाम सबसे कम समय तक किसी देश का राष्ट्रपति रहने का विश्व रिकॉर्ड है, जिसे अब तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है. वह महज 26 मिनट के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति बने थे.
हालांकि पेड्रो लस्कुरिन के इस्तीफा देने के तुरंत बाद विक्टोरियानो हुएर्टा को मेक्सिको का राष्ट्रपति बना दिया गया था, पर उनका भी कार्यकाल कुछ ज्यादा समय तक नहीं रहा था. वह करीब 1 साल 5 महीने तक मेक्सिको के राष्ट्रपति के पद पर रहे थे.
हालांकि पेड्रो लस्कुरिन के इस्तीफा देने के तुरंत बाद विक्टोरियानो हुएर्टा को मेक्सिको का राष्ट्रपति बना दिया गया था, पर उनका भी कार्यकाल कुछ ज्यादा समय तक नहीं रहा था. वह करीब 1 साल 5 महीने तक मेक्सिको के राष्ट्रपति के पद पर रहे थे.