विधानसभा चुनाव से पहले वादों, बयानों की झड़ी लग चुकी है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी लगातार विपक्षी दलों पर कार्टून से निशाना साध रही है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने में अभी समय है लेकिन उससे पहले ही प्रचार तेज हो गया है। रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बुल और बुलडोजर के बयान पर एक बार फिर भाजपा हमलावर हो गयी है। भाजपा की सोशल मीडिया विंग ने भी एक ऐसा ही कार्टून सोशल मीडिया पोस्ट किया है। कार्टून फर्क साफ है नाम से बनाया गया है। कार्टून के शीर्षक में लिखा है ‘माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा’। कार्टून में अपराधी, माफिया को सीधे चुनौती दी गयी है। कार्टून की भाषा से साफ है कि अपराध होगा तो कार्रवाई होगी।
अखिलेश यादव ने बीते दिनों कहा था कि इस सरकार में सिर्फ बुल और बुलडोजर दिख रहा है। इस कार्टून में एक माफिया साइकिल की सवारी कर रहा है तो दूसरी तस्वीर में बुलडोजर पर टंगा हुआ दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो कि साइकिल पर सवारी का सीधा संदेश विपक्ष से है। भाजपा ने लिखा है साईकल और बुलडोजर में फर्क साफ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने समाजिक प्रतिनिधि सम्मेलनों में बुलडोजर और माफिया का जिक्र कर रहे हैं। सीएम लगातार कह रहे हैं कि माफिया के सीने पर बुलडोजर चलेगा। योगी की चेतावनी है कि कोई भी अपराध, जमीन कब्जा करेगा तो कार्रवाई होगी।
🚲 और 🚜 के बीच फर्क साफ है।
"माफिया कब्जा करेगा तो बुलडोजर चलेगा"#BJP4UP pic.twitter.com/QiR8Z5srhd
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) October 24, 2021
भाजपा की सोशल मीडिया विंग ने पोस्ट किया कार्टून
इससे पहले लखनऊ में आयोजित बीजेपी के सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन में सीएम योगी ने कहा कि गांव-गांव जाकर अलख जगाने की जरूरत है। लोगों को, जनता को बताना है कि 2022 में भी बीजेपी क्यों जरूरी है? प्रदेश में भाजपा सरकार रहेगी तो कोई दंगा करने का दुस्साहस नहीं करेगा। कोई गुंडा-माफिया किसी गरीब, किसान या व्यापारी की संपत्ति पर कब्जा नहीं कर सकेगा। अगर करेगा तो बुलडोजर चलेगा। सीएम योगी ने दावा किया कि भू-माफिया के कब्जे से सरकार ने अब तक 1.5 लाख एकड़ से ज्यादा जमीन खाली करवाई है। उन्होंने कहा कि जो जमीन खाली कराई गईं है। वहां कर्मचारियों, पत्रकारों और वकीलों के लिए सस्ते मकान बनाए जाएंगे।