Breaking News

10 ओवर में 32 रन पर तड़प रही थी टीम, इस बल्लेबाज ने छह छक्के ठोककर मचाया तूफान, बना दिया वर्ल्ड चैंपियन

टी20 फॉर्मेट में चाहे कोई भी टीम रैंकिंग में नंबर वन हो लेकिन वेस्टइंडीज (West Indies) ऐसी टीम है जिसकी इस फॉर्मेट में तूती बोलती है. वह इकलौती टीम है जिसने दो बार टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का खिताब अपने नाम किया है. साल 2012 में वह पहली बार यह खिताब जीतने में कामयाब रही थी. इस जीत ने वेस्टइंडीज क्रिकेट में नई जान फूंकी थी जो उस समय अपनी पहचान खोता जा रहा था. इस जीत के साथ ही टी20 फॉर्मेट में उन्होंने अपने वर्चस्व की शुरुआत की थी. टीम की इस जीत में उसके स्टार और विवादित खिलाड़ी मार्लोन सैम्यूल्स (Marlon Samuels) का अहम रोल रहा था.

2012 में टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) का आयोजन श्रीलंका में हुआ था. इस बार फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. डैरेन सैमी की कप्तानी में पहली बार वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. साल 1979 के बाद पहली बार वेस्टइंडीज की टीम आईसीसी के द्वारा आयोजित कोई बड़ी ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी. फाइनल मुकाबले में मार्लोन सैम्यूल्स के बल्ले से तूफानी और यादगार पारी खेली थी.  वेस्टइंडीज टीम को टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ा था. वेस्ट इंडीज ने इस मुकाबले को 74 रनों से जीत लिया था. इसके साथ ही वह फाइनल में पहुंची थी.

फाइनल में सैम्यूल्स ने खेली थी तूफानी पारी

इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबले आज के ही दिन (सात अक्टूबर) खेला गया था जिसमें उसका सामना श्रीलंका से था. लीग राउंड में श्रीलंका ने उन्हें मात दी थी. हालांकि फाइनल में वेस्टइंडीज ने हारा हुआ मुकाबला जीत लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्ट इंडीज की टीम ने 10 ओवरों में 32 रनों के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए थे. टीम काफी मुश्किल में लग रही थी. इसके बाद मार्लोन सैम्यूल्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 137 तक के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की थी. उन्होंने 56 गेंदों में 78 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छह छक्के लगाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 139.28 रहा था. जवाब में श्रीलंका की टीम 101 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी. फाइनल मुकाबले में सैमयूल्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया था.

मार्लोन सैम्यूल्स का करियर

इसके बाद 2016 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सैम्यूल्स ने 66 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाकर वेस्टइंडीज को दूसरी बार टी20 चैंपियन बनाया था. पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले सैम्यूल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट में 3917 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और एक दोहरा शतक भी शामिल है. सैम्यूल्स ने वेस्टइंडीज के लिए 207 वनडे में 32.98 की औसत से 5606 रन बनाए और उनके बल्ले से कुल 10 शतक निकले. सैम्यूल्स ने वेस्टइंडीज की ओर से 67 टी20 मैचों में 1611 रन बनाए हैं.