गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से जब्त की गई 2,988 किग्रा हेरोइन मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपने हाथ ले ली है। एनआईए ने बुधवार से मामले में अपनी जांच शुरू भी कर दी है।
जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय के निर्देश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हेरोइन मामले की जांच को अपने हाथों में लिया है।
उल्लेखनीय है कि 14-15 सितम्बर की रात को राजस्व सूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मुंद्रा बंदरगाह से टैल्कम पाउडर के साथ मिश्रित अफगान हेरोइन जब्त की थी। पकड़े गए ड्रग्स की कीमत करीब 21 हजार करोड़ रुपये बताई जा रही है।