कोरोना वायरस के खतरे के बीच सऊदी अरब ने यात्रियों के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. ताजा एडवाइजरी के मुताबिक देश में प्रवेश करने के लिए यात्रियों को पहले ऑनलाइन पोर्टल पर अपना डाटा मुहैया कराना होगा. सऊदी अरब के जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन (GACA) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन के मुताबिक यात्रियों को वैक्सीनेशन संबंधित सभी डाटा मुहैया कराना होगा.
एयरलाइंस को भी यात्रियों के आने से पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सभी यात्रियों के रजिस्ट्रेशन चेक करने होंगे. नोटिफिकेशन के मुताबिक यात्रियों को एयरलाइंस के साथ अपने रजिस्ट्रेशन की जानकारी देनी होगी. यात्रियों को मोबाइल पर अपना रजिस्ट्रेशन मैसेज दिखाने के अलावा वैक्सीन सर्टिफिकेट की कॉपी भी रखनी होगी. नई पाबंदियां 16 जून से लागू होंगी. भारत, पाकिस्तान पर प्रतिबंध जारी हालांकि सऊदी अरब ने भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश समेत़ 11 देशों पर यात्रा प्रतिबंध अभी जारी रखा है. भारत, पाकिस्तान में कोरोना वायरस ने हाल में काफी कहर बरपाया था. नई नोटिफिकेशन में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, तुर्की, मिस्र, दक्षिण अफ्रीका, इंडोनेशिया, ब्राजील और लेबनान पर अनिश्चितकाल तक बैन जारी है.
इन देशों से हटाया प्रतिबंध
GACA ने जो नोटिफिकेशन जारी की है, उसके मुताबिक 11 देशों पर से प्रतिबंध हटाया गया है. इन देशों में संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अमेरिका, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, पुर्तगाल, यूनाइटेड किंगडम (UK), स्वीडन, स्विट्जरलैंड, फ्रांस और जापान शामिल हैं. हालांकि इन देशों से आने वाले यात्रियों को सऊदी अरब पहुंचने के बाद क्वारंटीन की शर्तों को पूरा करना होगा. जनरल अथॉरिटी ऑफ सिविल एविएशन ने सभी एयरलाइंस को अपने नए नियमों की जानकारी दे दी है. पिछले महीने 30 मई को सऊदी अरब ने 11 देशों पर से यात्रा प्रतिबंध हटाया था. हालांकि इस सूची में भारत को शामिल नहीं किया गया था. जिन देशों में कोरोना वायरस को लेकर स्थिति सुधरी थी, उन्हें सूची से हटा दिया गया था. जबकि भारत, पाकिस्तान समेत कई देशों पर बैन जारी रखे गए हैं.