Breaking News

इरफान पठान की पत्नी ने किया खुलासा, बताया क्यों छुपाकर रखती हैं चेहरा, पति पर लगे थे आरोप

टीम इंडिया (team india) के स्टार प्लेयर इरफान पठान (Irfan Pathan) पत्नी सफा बेग की जोड़ी काफी चर्चित है. वो अधिकतर एक साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर करते हैं. लेकिन फोटो में उनकी पत्नी सफा बेग का चेहरा पूरी तरह नजर नहीं आता. जिसके कारण कई बार यूजर्स ने इरफान पठान पर इस बात के लिए तंज भी कसा है कि वह अपनी पत्नी का चेहार छुपाकर रखते हैं. हालांकि, ऐसा कई मर्तबा हो चुका है और इस बार खुद इरफान की पत्नी ने चुप्पी तोड़ते हुए जवाब दिया है.

ट्रोलर्स को पठान ने दिया जवाब

हाल ही में इरफान पठान की (Irfan Pathan) उनकी पत्नी और उनके बच्चे के साथ एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस फोटो में इरफान पठान की पत्नी का चेहरा बहुत ही धुंधला दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर को देख लोग इरफान पठान को ट्रोल करने लगे कि उन्होंने अपनी पत्नी का चेहरा ब्लर किया है. मामले ने तूल पकड़ा तो इरफान ने ट्विटर के जरिए बताया कि, ‘यह तस्वीर मेरी क्वीन(पत्नी) ने मेरे बेटे के अकाउंट से पोस्ट की है. इस तस्वीर के सामने आने के बाद हमें बहुत नफरत मिल रही है. मुझे इस तस्वीर को यहां पर भी पोस्ट करने दो. मेरी पत्नी ने अपनी पसंद से इस तस्वीर को धुंधला किया है और हां, मैं उसका मालिक नहीं उसका साथी हूं’.

पत्नी ने कही ये बात


इस मामले पर एक इंटरव्यू के दौरान इरफान की पत्नी सफा बेग ने बोला कि, ‘मैंने इमरान का इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया है और मैं ही उसमें पोस्ट करती हूं ताकि जब वो बड़ा हो तब ये यादें देख सकते. मैं ये अकाउंट संभालती हूं और खासकर जब इस तस्वीर की बात करें तो मैंने अपने चेहरे को खुद धुंधला किया था अपनी मर्जी से. ये मेरा फैसला था और इरफान का इससे कोई लेना देना नहीं है. इरफान की पत्नी ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता था कि एक परिवार की सिंपल सी तस्वीर से बिना बात की कॉन्ट्रोवर्सी हो जाएगी. मैं बहुत निजी इंसान हूं और मुझे सेंटर ऑफ अट्रैक्शन होना पसंद नहीं’.

बात अगर इनकी मुलाकात के बारे में की जाए तो सफा और इरफान की मुलाकात कब और कहां कैसे हुई इस बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में दुबई में हुई थी. इसी के बाद उन्होने शादी का फैसला लिया और साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली . दोंनों के इस शादी से एक बेटा हुआ, जिसका नाम इमरान खान पठान रखा गया.