Breaking News

अब एंटीजन टेस्ट के बाद बदंरों को किया गया क्वारनटीन, 30 ने किया आइसोलेशन पूरा

अप्रैल महीने हैदराबाद के चिड़ियाघर में आठ शेरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब दूसरे जानवरों में भी कोरोना का लक्षण दिखने लगा हैं इंसानों के जरिए कोरोना संक्रमण जानवरों में फैलने लगा है। यही वजह है कि दिल्ली में 60 बंदरों को क्वारनटीन कर दिया गया था। इन बंदरों को उन इलाकों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए थे। पकड़े गये इन 60 में से 30 बंदरों का क्वारनटीन पीरियड पूरा हो चुका है। दिल्ली सरकार के वन विभाग ने संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद 60 बंदरों को क्वारनटीन किया था। इन सभी को 14 दिन के लिए क्वारनटीन किया जा रहा है। इन बंदरों को दक्षिण दिल्ली के उन हिस्सों से पकड़ा गया था जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए थे। वन विभाग की टीम ने इन बंदरों को तुगलकाबाद के एनिमल रेस्क्यू सेंटर में क्वारनटीन किया था।

वन विभाग मान रहा था कि लोगों के सम्पर्क में आने से सभी बंदर कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। क्वारटीन किए गए इन 60 बंदरों में से 30 का 14 दिन का आइसोलेशन पूरा हो चुका हैं। आइसोलेशन पूरा करने वाले बंदरों को असोला भाटी वाइल्डलाइफ सैंक्चरी में छोड़ा जाएगा। अभी भी 30 बंदर आइसोलेशन में रखे गए हैं।  ज्ञात हो कि अब तक पकड़े गए किसी भी बंदर में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया।

इन बंदरों के एंटीजन टेस्ट किए गए थे, जिसमें सभी निगेटिव पाए गए। दिल्ली सरकार के वन विभाग के मुताबिक पिछले दिनों हैदराबाद के चिड़ियाघर में कई शेर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। हैदराबाद में संक्रमण के मामले आने के बाद वन विभाग ने एहतियातन बंदरों को ऐसी जगहों से पकड़कर क्वारनटीन किया, जहां पर संक्रमण ज्यादा फैल रहा था। वन विभाग सतर्कता बरत रहा है ताकि दूसरे जानवरों में संक्रमण न फैले। वन विभाग लगातार जानवरों पर नजर बनाये हुए है।