पटनाः राजेंद्र नगर से नई दिल्ली को जाने वाली संपूर्ण क्रांति सुपरफास्ट शनिवार की रात दानापुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस दौरान ट्रेन ट्रॉली को काफी दूर तक घसीट ले गई. हालांकि ट्रेन के चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी रोक दी जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के इंजन का कुछ हिस्सा डैमेज हुआ बताया जाता है कि गई ट्रेन नंबर 02393 संपूर्ण क्रांति शनिवार की शाम राजेंद्र नगर से खुली. करीब आठ बजे के आसपास दानापुर के कोठिया गांव के समीप ट्रेन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इससे इंजन का भी कुछ हिस्सा डैमेज हो गया. सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस के साथ स्थानीय थाने की पुलिस पहुंच गई जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से भाग गया.
ग्रामीणों के सहयोग से ट्रॉली को इंजन से निकाला मौके पर आरपीएफ के अलावा संबंधित रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं कोठिया गांव के आसपास के रहने वाले ग्रामिण भी जुट गए. इस दौरान ग्रामीणों और रेलकर्मियों के सहयोग से ट्रॉली को इंजन से बाहर निकाला गया. आधे घंटे के बाद ट्रेन को दूसरे इंजन के सहारे पीछे कर दानापुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर लाया गया. हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. चालक पर मामला दर्ज कर ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. वहीं, हादसे के बाद थोड़ी देर के लिए अफरातफरी मच गई.