रिर्पोट :- गौरव सिंघल, वरिष्ठ संवाददाता, सहारनपुर मंडल।
देवबंद (दैनिक संवाद ब्यूरो)। देवबंद विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा कि बाबा गुरू फकीरा दास जी के आशीर्वाद से मेरा सौभाग्य है कि मेरी विधानसभा के ऐसे सात्विक खान-पान व रहन-सहन वाले गांव मिरगपुर को राष्ट्रीय पटल पर लाते हुए बाबा गुरु फकीरा दास जी के मंदिर के सुंदरीकरण के लिए कार्यों का शिलान्यास एवं भविष्य में इस पवित्र स्थान को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कार्य योजना का कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन संवर्धन योजना के अंतर्गत ग्राम मिरगपुर में स्थित गुरु फकीरादास जी के मंदिर के सौंदर्यकरण एवं विकास कार्यों के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए जाने के मौके पर यह बात कही।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र की जनता ने उन्हें इतना प्यार और समर्थन दिया जिसका ऋण में कभी चुका नहीं सकता। मेरा केवल एक ही लक्ष्य है कि शासन से अपने क्षेत्र के लिए राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर की बड़ी योजनाओं का लाभ दिला सकूं। जिससे क्षेत्र में स्थाई रूप से विकास कार्य हो और रोजगार की दृष्टि से यहां की समस्याओं को दूर किया जा सके। उन्होने कहा ऐसा तभी संभव है जब यहां बाहर के लोगों का आना-जाना होगा और सरकार से विशेष अनुदान प्राप्त होंगे। उन्होने कहा देवबंद विधानसभा के ग्राम मिरगपुर को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की कार्य योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गांव में स्थित गुरु बाबा फकीरादास जी के मंदिर के सौंदर्यकरण एवं विकास के लिए 50 लाख रुपए की राशि निर्गत की गई है। इस मौके पर परियोजना निदेशक दुष्यन्त कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी देवबंद राकेश कुमार सिंह के अलावा देहात अध्यक्ष सोनित कश्यप, भाजपा नगर अध्यक्ष विपिन गर्ग, डॉ उपेंद्र चौधरी, नेपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष राहुल, बीरपुर चौधरी, बिरेंदर सिंह गुर्जर, चौधरी बुलंदशहर कालूराम नेताजी, चौधरी श्याम सिंह गुज्जर, सोराज नंबरदार, कुलदीप सैनी, प्रधान चौधरी परविंदर पंवार, दीपक चौधरी, राजेश भाई योगेंद्र गुज्जर आदि उपस्थित रहे।